उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है। मंगलवार को कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए। तबादले के इस क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम को कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया।
मेधा रूपम के पिता ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्त हैं। इसके अलावा मनीष बंसल सहारनपुर के डीएम बनाये गए हैं, मनीष ज्ञानेश कुमार के दामाद हैं। इसके अलावा अनुज सिंह को मुरादाबाद का नया डीएम बनाया गया है। पूरी लिस्ट देखे यहां
अनुज कुमार सिंह डीएम मुरादाबाद बने
अभिषेक आनंद डीएम सीतापुर बने
औरैया की डीएम नेहा प्रकाश हटाई गईं
मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह हटाए गए
IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाये गए
मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष बनाया गया
बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन बनाया गया
रवीश गुप्ता, बस्ती के डीएम बनाए गए
नागेंद्र सिंह को बांदा का जिलाधिकारी बनाया गया
अजय द्विवेदी को श्रावस्ती जिले का जिलाधिकारी बनाया गया
IAS मधुसूदन हुकली कौशांबी डीएम बनाए गए
आशीष पटेल हाथरस के नए डीएम बनाये गए
इसके अलावा 8 आईपीएस का भी तबादला किया गया है। सहारनपुर के एसएसपी विपिन टाडा की नई पोस्टिंग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के तौर पर हुई है। इसके अलावा हेमराज मीना को मुरादाबाद से आजमगढ़ भेज दिया गया है