Crime

बिग ब्रेकिंग:- हरिद्वार पुलिस की गौतस्कर के साथ हुई मुठभेड़, बदमाश पैर में लगी गोली, सरकारी अस्पताल से एम्स रेफर

थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत हसनपुर डाडाजलालपुर के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे बदमाश को रुकने का इशारा करने पर बदमाश द्वारा पुलिसटीम पर फायर किया गया और नदी की तरफ मोटरसाइकिल भगा दी जब पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घेर लेने पर आत्म समर्पण हेतु कहा तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फिर से फायर किया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिसको इलाज हेतु तत्काल रुड़की सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से एम्स ऋषिकेश हेतु रेफर किया गया है। मौके से मोटरसाइकल, तमंचा खोखा बरामद हुआ है।

 

प्रारंभिक जानकारी में बदमाश इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना निवासी सिकरौदा थाना भगवानपुर हरिद्वार, गौकशी एवं चोरी का अपराध करता था एवं 10000 का इनामी अपराधी था।

 

अन्य विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

 

*आपराधिक इतिहास इस्तेकार–*

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त  इस्तकार पुत्र इरफान उर्फ फान्ना निवासी ग्राम सिकरौडा थाना भगवानपुर

1 मु0अ0सं0 888/24 धारा 303(2)/317 बीएनएस व धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधि0

भगवानपुर

2 मु0अ0सं0 910/24  धारा 303(2)/317 बीएनएस व धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधि0

भगवानपुर

3 मु0अ0सं0 1038/22 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधि0 भगवानपुर

4 मु0अ0सं0 518/18 धारा 457/380 आईपीसी भगवानपुर

5 मु0अ0सं0 127/11 धारा 457/380 आईपीसी थानेसर कुरक्षेत्र हरियाणा

6 मु0अ0सं0 295/11 धारा 395/420/120 बी आईपीसी थानेसर कुरक्षेत्र हरियाणा

7 मु0अ0सं0 133/17 धारा 414 आईपीसी को0 देहात सहारनपुर

8 मु0अ0सं0 27/21 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फतेहपुर सहारनपुर

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top