Featured

Big breaking :-किच्छा के पूर्व विधायक शुक्ला के आरोप तो विधायक बेहड का पलटवार जानिए आज क्यों हुए आमने सामने

NewsHeight-App

आज राजधानी देहरादून में बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस से किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ पर कई गंभीर आरोप लगाए । पूर्व विधायक ने प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने विशेषाधिकार का दुरुपयोग करते हुए विधानसभा जैसे संवैधानिक सदन में झूँठ व हास्यास्पद सबाल उठाते हुए सदन को गुमराह करने का काम किया है जिसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी से करते हुए सदन में उठाये गए सबाल की सत्यता की उच्च स्तरीय जाँच करवा कर न्यायोचित कार्यवाई करने की माँग की है।

 

 

 

साथ ही पूर्व विधायक ने इसके संदर्भ में कहा कि 9 फरवरी 2018 को किच्छा में एक दलित लड़की द्वारा थाने में रेप का केस दर्ज कराया जाता है पुलिस दोषियों को जेल भेजती है। कुछ दिन बाद आरोपी जमानत पर बाहर आते है और पीड़ित परिवार पर केस समाप्त करने के लिए लगातार दबाव बनाते रहते है ….पीड़िता के परिवार द्वारा उसकी बात नहीं मानने पर लगातार लड़की को परेशान किया जाता है जिससे परेशान होकर लड़की 21 जून 2023 को आत्महत्या कर लेती है और अपने सुसाईट नोट में उन सारे व्यक्तियों का नाम उजागर करती है जो पहले से ही रेप केस में नामजद है । आत्महत्या के बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा लगातार पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाया जाता है। परिवार द्वारा नहीं मानने पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ धरने पर बैठ जाते हैं और 3 जुलाई 2024 को पीड़ित परिवार पर विधायक के दबाव में पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया जाता है, जोकि उस पीड़ित परिवार के साथ अन्याय है …. इसके साथ ही पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा विधायक पर और कई गंभीर आरोप लगाते हुए जँहा एक ओर विधानसभा अध्यक्षा से सदन में लगाये गए झूंठे आरोपो पर जाँच कर कार्यवाई की माँग की वंही दलित, पिछड़ा व संविधान की रक्षा की बात करने वाली कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से भी मीडिया के माध्यम से अपने विधायक पर कार्यवाई करने की बात कही।

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अभी ढाई साल जो चुनाव बचे है उससे पहले ही तिलमिलाए हुए है

देहरादून में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने जो मेरे ऊपर ये आरोप लगाया है कि मेने क्यों पंतनगर में एक महिला की मदद करके वहा के कोतवाल को धरना देकर हटा दिया
में पूछना चाहता हु की आखिर उनके पेट में इतना दर्द क्यों होता है
अगर किसी कमजोर असहाय महिला को न्याय दिलाना गलत है तो में ये गलत काम हमेशा करता रहूंगा धरना प्रदर्शन विपक्ष के विधायकों का काम होता है
और ये अधिकार वो कभी किसी से छीन नहीं सकते
पूर्व नेता ने एक बार भी प्रेस और माननीय विद्यानसभा अध्यक्ष को पंतनगर कोतवाल की अश्लील ऑडियो को सुनाने तथा अश्लील ऑडियो के बारे में बताया में ये पूछना चाहता हु

जिस पीड़िता की वह बात कर रहे है
पूर्व नेता की पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उसी पीड़िता पर फर्जी मुकदमा लगवाया गया श्री शुक्ला जी को किसी बात का दर्द नहीं है वो
जो पंतनगर के कोतवाल थे डांगी वो पूर्व के चेहेते थे जो इनके हमेशा गलत कामों में शामिल थे

उन्होंने मेरे ऊपर आरोप लगाया कि मेने गुंडों की फौज खनन, अपराध को बढ़ावा दिया है

असली गुंडे तो पूर्व के नेता के साथ हमेशा किच्छा की जनता को दिखाई देते रहे है
जो किसी से छिपा नहीं है

जहां तक मुकदमे की बात है वो मुकदमा डीजीपी के आदेश पर दर्ज हुआ है और शुक्ला जी ये भी कह रहे है कि उक्त महिला के साथ बलात्कार भी हुआ था

तो में उनसे ये पूछना चाहता हु कि तब उस महिला का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हुआ जबकि वहा पर उनका चेहता कोतवाल तैनात था

बेहड ने कहा कि पूर्व विधायक शुक्ला की सरकार है
वह इस मामले की सीबीआई जांच करा ले जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

उन्होंने एक बात और कही कि बेहड अधिकारियों को धमकाता है तो इनको शर्म आनी चाहिए सबको पता है
की पंतनगर कुलपति के साथ गंदा व्यवहार कौन करता था
और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर चुनाव की दुश्मनी निकाल कर निर्दोष लोगों को जेल भिजवाने का काम किसने किया अवैध खनन,से लेकर अवैध कालोनियों ने में किसको हिस्सा चाहिए सबको पता है
विधायक बेहड ने कहा कि में आखिर पूर्व विधायक से पूछना चाहता हु
की शुक्ला जी आप अपना बयान अलग अलग क्यों दे रहे हो
कभी कहते हो मेने मुख्यमंत्री से कहकर कड़ी कार्यवाही करवाई कभी कहते है कि डीजीपी ने कार्यवाही करी कभी प्रेस को देहरादून में जाकर बताते है कि बेहड ने धरना प्रदर्शन करके कार्यवाही कराई आखिर वह अपनी कौन सी बात पर टिकते है
ये बताए

 










The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top