Featured Big breaking :-नेहरुकोलोनी क्षेत्र में चलती कार में लगी आग, दून पुलिस ने बचाई 6 जाने By Posted on June 11, 2024 Share Tweet Share Share Email Comments Share Tweet Share Email *नेहरुकोलोनी क्षेत्र में चलती कार में लगी आग* *मौके पर ड्यूटी में पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार में फॅसे 06 व्यक्तियों को निकाला बाहर* *बिजनोर से देहरादून घूमने के लिए आये थे सभी कार सवार* *थाना नेहरुकोलोनी* आज दिनांक 11/06/2024 को समय लगभग 11:00 बजे विधानसभा तिराहे के पास एक वाहन में अचानक आग लग गई, जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तथा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल के वाहन द्वारा गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि कार सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे, तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई, आग से किसी प्रकार की कोई जन हानी नहीं हुई है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। Related Items: Share Tweet Share Share Email