DEHRADUN NEWS

Big breaking :-स्पा सेंटर की आड में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश

NewsHeight-App

 

*स्पा सेंटर की आड में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश*

*एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस की बडी कार्यवाही*

*देह व्यापार में लिप्त 01 महिला व 03 पुरूषो को किया गिरफ्तार*

*मौके से 05 पीडिताओं को किया रेस्क्यू, पैसो का लालच देकर स्पा संचालक द्वारा मसाज की आड में कराया जा रहा था देह व्यापार का धंधा*

*स्पा संचालक व महिला मैनेजर द्वारा फोन व व्हाट्सएप चैट के माध्यम से किया जाता था ग्राहको से सम्पर्क*

*गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 अन्तर्गत अभियोग किया गया पंजीकृत*

*एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से बसंत विहार क्षेत्र में स्पा सेन्टर की आड में अवैध देह व्यापार संचालित किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर उनके द्वारा एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व थाना बसंत विहार पुलिस की सयुंक्त टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा दिनांक 08-07-2024 को जी0एम0एस0 रोड़ पर स्थित रिलैक्स जोन स्पा एण्ड सैलून पर आकस्मिक चैकिंग की गई, तो स्पा सेन्टर के दो अलग-अलग कमरो में 02 महिला तथा 02 पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले, मौके से पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई तथा स्पा सेन्टर के अलग कमरे में स्पा सेन्टर में कार्य कर रही 03 अन्य महिलाये मौजूद मिली।

मौके पर उक्त स्पा सेन्टर के संचालक उस्मान तथा मैनेजर का कार्य कर रही महिला अनू से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि स्पा सेन्टर में ग्राहको को मसाज के अलावा एक्सट्रा सर्विस देने के लिये उनके द्वारा फोन तथा व्हॉटसएप चैट के माध्यम से ग्राहको से सम्पर्क किया जाता है तथा स्पा सेन्टर में कार्य करने वाली युवतियों को ज्यादा पैसो का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाया जाता है।

मौके से पुलिस टीम द्वारा पांच पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू करते हुए स्पा सेटंर के संचालक, मैनेजर का कार्य कर रही महिला व आपत्तिजनक स्थिति में मिले दोनो पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना बसन्त विहार पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/7 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। रेस्क्यू की गई सभी पीडित महिलाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- उस्मान पुत्र मो0 अली, निवासी ग्राम- हरजोली झोझा, पो0/थाना- झबरेड़ा, जिला हरिद्वार
2- अनु पुत्री सुरेश सिंह, निवासी ग्राम थिथिकी कवादपुर, थाना मंगलौर, हरिद्वार
3- शादाब पुत्र शमशाद खान, निवासी परवल निकट जामा मस्जिद, पो0 उमेदपुर, थाना पटेलनगर, देहरादून
4- इम्माराजी श्रीणिवासुलु पुत्र इम्माराजू, निवासी ग्राम थिंमापुरम, थासली गिधालोर, जिला प्रकाशाम, आन्ध्र प्रदेश, हाल पता क्लेमनटाउन, देहरादून

*पुलिस टीम :-*

*एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून*

(1)- निरी0 प्रदीप पंत, प्रभारी ए0एच0टी0यू0
(2)- म0उ0नि0 कल्पना पान्डे
(3)- हे0का0 नरेन्द्र
(4)- का0 सहदेव त्यागी
(5)- म0का0 रेना रावत

*थाना बसन्त विहार*

(1)- व0उ0नि0 दुर्गेश कोठियाल
(2)- म0उ0नि0 शशि पुरोहित
(3)- हे0का0 डंबर सिंह










The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top