उत्तराखंड में नाबालिगों के वाहन चलाने जैसे मामलों पर पुलिस सख्त बनी हुई है। लगातार बच्चों पर कार्रवाई की जा रही है। अल्मोड़ा में पुलिस ने नाबालिगों के वाहन चलाने पर कार्रवाई करते हुए उनके वाहन को सीज कर लिया है। न सिर्फ नाबालिगों बल्कि उनके अभिभावकों पर भी कार्रवाई की गई।
गुरुवार को पुलिस ने नाबालिगों के वाहन चलाने पर चार स्कूटियां सीज कर दी। अभिभावकों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। जबकि अन्य नियमों पर दो वाहन और सीज किए। नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई।
कोतवाल अरुण कुमार के नेतृत्व में एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी समेत पुलिस टीम ने मुख्यालय में सघन अभियान चलाया। नियाजगंज, गोपालधारा, रानीधारा, एलआरसाह रोड में वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान चार स्कूटियों को नाबालिग चलाते मिले। नियमों को ताक पर रख नाबालिगों के वाहन दौड़ाने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। उनकी स्कूटियां सीज कर दी। जबकि नाबालिगों के स्कूटी चलाने में अभिभावकों के विरुद्ध 25-25 हजार रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की।
पुलिस ने अल्मोड़ा में विस्तृत रूप से अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान दो अन्य वाहन चालक बिना हेलमेट व बिना वाहन कागजात के वाहन चलाते मिले। उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिए। अन्य सात वाहन चालकों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान काटे। उनसे कुल 5500 रुपये अर्थदंड वसूला।