देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर
DIG गढवाल नीरू गर्ग ने ईस्ट होप टाउन में कथित भू-माफियाओं द्वारा निजी व राज्य सरकार की भूमि पर अतिक्रमण करने व अवैध कब्जा किये जाने के सम्बन्ध में जांच हेतु विशेष जांच दल(S.I.T.) का गठन कर दिया है
S.I.T. का नेतृत्व एस0पी0 देहात देहरादून स्वतन्त्र कुमार द्वारा किया जायेगा जिसमें सी0ओ0 विकासनगर बी0डी0 उनियाल, निरीक्षक विद्या भूषण नेगी देहरादून व उ0नि0 बृजेन्द्र नैथानी रेंज कार्यालय को सम्मिलित किया गया है
बिग ब्रेकिंग:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर SIT का गठन , अब सरकार भू माफियाओं पर कसेगी नकेल
By
Posted on