उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- देहरादून जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, दुर्घटना में 30 यात्री घायल, और 17 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से देहरादून जा रही समा ट्रेवल्स की बस शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे किच्छा हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, आगरा व पीलीभीत जिले के 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 17 की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

 

पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले से 50 यात्रियों को लेकर समा ट्रेवल्स की बस (यूके 07 पीए 0427) देहरादून जा रही थी। बस में सवार छोटे अली पुत्र वहिद ने बताया कि किच्छा हाईवे पर पहुंचते ही चालक को उल्टी होने लगी। इसपर उसने बस में सो रहे अपने सहयोगी को स्टीयरिंग थमा दिया।

 

 

कुछ दूर चलने पर सहयोगी ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे बस पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान घटनास्थल से गुजर रहे सितारगंज निवासी डॅा.रोहित ग्रोवर और उनके भाई मनीष ने पुलिस को सूचना दी और राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सितारंगज पहुंचाया।

 

उपचार में जुटीं डॅा.अभिलाष पांडे ने बताया कि 30 यात्रियों को सीएचसी लाया गया, जिनमें 17 की हालत गंभीर है। एक यात्री शमशाद अली पुत्र इमाम अली, निवासी हरेगांव सीतापुर को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

 

 

बस हादसे में उत्तर प्रदेश के बांकेगंज, जिला लखीमपुर खीरी निवासी सचिन पुत्र कालीचरण,शिवपत्ती पत्नी कालीचरण, खुशबू पत्नी सचिन, रिया व अनिकेत पुत्र सुरेंद्र, छोटे अली, निहाल अली, साकरून, रोशनी निवासी थाना फूलबेहड़ जिला लखीमपुर खीरी, हनीफ निवासी गोला, कुलदीप थाना मीरा लखीमपुर खीरी, हुस्न बानो, जीशान, नूर आलम, फरहान, लक्की निवासी लखीमपुर खीरी, शमशाद अली, दीन दयाल, अख्तरी निवासी पूरनपुर, शारदा व खुशी निवासी मानपुरा जिला आगरा।

 

 

बस में सवार सभी यात्रियों के पास टिकट नहीं मिला। पुलिस ने जब जानकारी ली तो यात्रियों ने ट्रांसपोर्ट के नाम का विजिटिंग कार्ड बस दिखाया, जिसके पीछे टिकट का मूल्य व तिथि अंकित थी। यह देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।

 

 

एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि उन्होंने बस पलटने की सूचना पर अस्पताल जाकर घायलों की जानकारी ली। पूछताछ में पता चला है कि बस चालक ने यात्रियों को फर्जी टिकट दिए थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार आरोपितों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top