उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- उत्तराखंड पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सीएम धामी प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा उत्तराखंड पहुंच गए हैं सहस्त्रधारा हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट सह मीडिया प्रभारी बलजीत सोनी ने उनका स्वागत किया2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी अखाड़ा बन चुके उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा के केंद्रीय दिग्गज जुटेंगे। इस बार पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष संगठन और चुनाव प्रभारियों की टीम के साथ देहरादून पहुंचेंगे।चुनाव अभियान की रणनीति को धार देना है मकसद
संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दिग्गजों के आने का मुख्य मकसद चुनाव अभियान की रणनीति को धार देना है। वे 24 नवंबर को देहरादून आएंगे और तीन दिन तक चुनाव प्रबंधन समिति के अलग-अलग विभागों की कार्ययोजना को परखेंगे। केंद्रीय दिग्गजों में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी और आरपी सिंह के अलावा प्रदेश संगठन प्रभारी दुष्यंत गौतम व सह प्रभारी रेखा वर्मा भी होंगीतीन दिन होगा 33 विभागों की कार्ययोजना पर मंथन
विधानसभा चुनाव के प्रबंधन के लिए पार्टी ने 33 विभाग बनाए हैं। दिल्ली लौटने से पहले प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी इन विभागों के संयोजकों और सह संयोजकों की बैठक ले चुके हैं। बैठक में उन्होंने सभी को चुनाव की दृष्टि से अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। 24, 25 व 26 नवंबर की बैठक में केंद्रीय नेता एक-एक विभाग की कार्ययोजना की समीक्षा करेंगे और उसे अंतिम रूप दिया जाएगाचुनाव अभियान का हो जाएगा आगाज
केंद्रीय नेताओं के साथ तीन दिवसीय बैठक के बाद भाजपा अपने चुनाव अभियान का विधिवत रूप से आगाज कर देगी। इस बात की पूरी संभावना है कि पार्टी अब चुनाव अभियान समिति का गठन नहीं करेगी, बल्कि चुनाव प्रबंधन समिति के जरिये ही विधानसभा चुनाव में उतरेगी। इसलिए चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल सियासी दिग्गजों पर समर का पूरा दारोमदार रहेगा।
कुमाऊं की चुनावी तैयारी परखेंगे नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा चमोली से सीधे अल्मोड़ा जाएंगे। उनका रुद्रपुर का भी कार्यक्रम है। दो दिवसीय दौरे में नड्डा कुमाऊं में पार्टी की चुनावी तैयारियों की परखेंगे और भावी रणनीति के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। 15 नवंबर को अल्मोड़ा में उनकी कई बैठकें होंगी। नड्डा पार्टी की टोली बैठक में दिशा-निर्देश देंगे। इसके बाद वह 16 नवंबर को मुख्यमंत्री के गृह जिले ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में बैठक करेंगे।नड्डा का दौरा बेहद अहम
कुमाऊं मंडल में नड्डा का सियासी दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। सियासी जानकारों का मानना है कि किसान आंदोलन के असर, यशपाल आर्य व उनके बेटे का दलबदल और हाल में आई आपदा की वजह से भाजपा के चुनावी समीकरण प्रभावित हुए हैं। नड्डा पार्टी के इन्हीं चुनावी समीकरणों को साधने की रणनीति मंथन करेंगे।

पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। अब सभी बैठकें और दौरे चुनाव को ध्यान में रखकर होंगे। सभी चुनाव व संगठन प्रभारी एक बार फिर 24 से 26 नवंबर तक देहरादून में बैठेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी 15 नवंबर को देहरादून से चमोली जाएंगे। वहां से उनका अल्मोड़ा जाने का कार्यक्रम है।
– मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपाकल देहरादून से चमोली जाएंगे नड्डा
केंद्रीय दिग्गजों के आने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानी 15 नवंबर को उत्तराखंड आएंगे। वह सोमवार को देहरादून से चमोली जाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी होंगे। नड्डा देवाल स्थित सवाड़ गांव से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

निशंक की बेटी की शादी की शुभकामना देने जाएंगे नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 नवंबर को देहरादून आएंगे। वह पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी की शादी पर शुभकामना देने जा सकते हैं। वह सुबह सात बजे देहरादून पहुंचेंगे और सीधे देहरादून के तिमाड़ी में पुनर्नवा रिजोर्ट में विवाह समारोह में शामिल होंगे। सुबह नौ बजे वह हे

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top