Featured

Big breaking :-वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर… गौतम गंभीर बने नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की जगह ली

NewsHeight-App

वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर… गौतम गंभीर बने नए हेड कोच, राहुल द्रविड़ की जगह ली

 

Gautam Gambhir Appointed new head coach: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को नई जिम्मेदारी मिली है. वो भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. गंभीर को नया हेड कोच बनाए जाने का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने किया है.

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को नई जिम्मेदारी मिली है. वो भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. गंभीर को नया हेड कोच बनाए जाने का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने किया है.

बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म गया है. द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद हेड कोच का पद संभाला था. हालांकि उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था, मगर BCCI ने बढ़ा दिया था.

42 साल के गंभीर श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से कार्यभार संभालेंगे, जहां टीम इंडिया 27 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले 3 एकदिवसीय और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है.

 

गंभीर की मेंटरशिप में KKR टीम IPL चैम्पियन बनी

द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने की खबरों के साथ-साथ पहले ही गौतम गंभीर के हेड कोच बनने की भी खबरें चल रही थीं. अब जय शाह ने इस बात पर मुहर लगा दी है. फिलहाल भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर है. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां गंभीर अपनी कमान संभालेंगे.

गंभीर IPL 2024 से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर बने थे. इसके बाद उन्होंने अपनी मेंटरशिप में KKR टीम को चैम्पियन भी बनाया. गंभीर हेड कोच पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले ही उम्मीदवार थे. उन्होंने कोच पद के लिए इंटरव्यू से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.










The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top