देहरादून
पहाड़ के साथ मैदानी जिलों में भी बरसात का कहर।।
देहरादून के काठबंग्ला में देर रात बरसात के दौरान आया मलबा।।
मलबे की चपेट में 3 लोगों के दबे होने की मिली सूचना ।।
सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस और SDRF की टीमें पहुंची मौके पर।।
काठबंग्ला पर फसे लोगों को निकलाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मंत्री गणेश जोशी।।
राहत बचाव कार्य में किया सहयोग साथ ही हर संभव मदद का भी दिया भरोसा।।