Featured

Big breaking :-वनाग्नि की घटनाओं के सम्बन्ध में DGP ने शासन में सौपी एक्शन टेकन रिपोर्ट

 

वनाग्नि की घटनाओं के सम्बन्ध में एक्शन टेकन रिपोर्ट के सम्बन्ध में।

महोदया,

कृपया वर्तमान में वनाग्नि से सम्बन्धित घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्तर से जनपदीय पुलिस प्रभारियों, अग्निशमन एवं आपात सेवा को आवश्यक उपकरणों के साथ एलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में एक्शन टेकन रिपोर्ट का विवरण निम्नवत् हैः-

 

 

1. प्रचलित वर्ष में पुलिस क्षेत्रान्तर्गत वनाग्नि से सम्बन्धित 14 आपराधिक अभियोग पंजीकृत हुए हैं, जिनमें 04 अभियुक्तों को जनपद पौड़ी एवं चमोली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियोगों का विवरण परिशिष्ट “क” पर संलग्न है।

2. वर्ष में वर्तमान तक वनाग्नि से सम्बन्धित राज्य के फायर स्टेशन / यूनिटों पर कुल 927 फोन कॉल प्राप्त हुई हैं, जिसमें लगभग 29 करोड़ की वनसम्पदा/सम्पत्ति को बचाया गया तथा 150 पशुओं को भी बचाया गया, जिसका विवरण परिशिष्ट “ख” पर संलग्न है।

3. प्रदेश के सभी जनपदों में कुल 48 फायर स्टेशन / यूनिट क्रियाशील हैं, जिनको वनाग्नि के दृष्टिगत अग्निशमन उपकरणों सहित एलर्ट मोड पर रखा गया है। क्रियाशील फायर स्टेशन/ यूनिट का विवरण परिशिष्ट “ग” में संलग्न है।

4. आज दिनांक 06.5.2024 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा वनाग्नि की घटनाओं पर नियन्त्रण एवं कार्यवाही हेतु सभी जनपदीय पुलिस प्रभारियों एवं सेनानायकों सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से विस्तृत निर्देश दिये गये।

5. वनाग्नि की घटनाओं के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक 04.5.2024 को जनपदीय पुलिस प्रभारियों एवं इकाईयों को विस्तृत निर्देश दिये गये हैं, जिसकी प्रति परिशिष्ट “घ” पर संलग्न है।

6. वनाग्नि सीजन के प्रारम्भ में वन सम्पदा एवं जनहानि रोकने हेतु सभी जनपदीय पुलिस प्रभारियों को पुलिस उप महानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक 16.4.2024 को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये, जिसकी प्रति परिशिष्ट “च” पर संलग्न है।

7. वर्तमान में वनाग्नि से सम्बन्धित निरोधात्मक कार्यवाही तथा वन विभाग सहित अन्य विभागों से समन्वय कर उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु विस्तृत मानक प्रचालन विधि (SOP) भी तैयार की गई है, जिसकी प्रति परिशिष्ट “छ” पर संलग्न है।उक्त के अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी एलर्ट मोड पर रखते हुए अफवाह फैलाने तथा जनता को भड़काने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है, जिसके अन्तर्गत जनपद चमोली में 01 अभियोग पंजीकृत कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही राज्य के समस्त जनपदों के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि से सुरक्षा, रोकथाम एवं आग बुझाने सम्बन्धित मॉकड्रिल, जन-जागरूकता एवं अग्निशमन उपकरणों के संचालन एवं आग बुझाने के प्रशिक्षण की कार्यवाही प्रचलित है। वर्तमान में बाजार में उपलब्ध अग्निशमन से सम्बन्धित उपकरणों की सूची भी शासन के अवलोकनार्थ संलग्न कर प्रेषित है।










The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top