दून में सोसायटी पंजीकरण के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा, अफसरों और छह लोगों पर केससोसायटी पंजीकरण के दस्तावेज में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सरकारी अफसरों और छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उप निबंधक फर्म्स, सोसायटी और चिट फंड के अफसरों के साथ मिलकर आरोपियों ने एक स्कूल की सोसाइटी के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा किया।
दीपांकुर मित्तल निवासी रेसकोर्स हाल निवासी पंजाबी बाग एक्सटेंशन नई दिल्ली ने न्यायालय में शिकायत की। न्यायालय के आदेश पर अमिता गुजराल निवासी सर्वप्रिय विहार कनखल हरिद्वार, रोहित कुमार निवासी सुमननगर देहरादून, रवि देव आनंद निवासी धर्मपुर देहरादून, सुभाष मित्तल निवासी सुमननगर देहरादून, विरेंद्र कुमार, विवेक कुमार दोनों निवासी गुजरात और उप निबंधक फर्म्स, सोसाइटी एवं चिट फंड के कर्मचारी व अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि चिट फंड सोसाइटी अफसरों व कर्मचारियों से मिलीभगत कर नामजद आरोपियों ने एसडी मेमोरियल स्कूल धर्मपुर की सोसाइटी पंजीकरण के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा किया। पंजीकरण में फर्जी दस्तावेज लगाकर अपना बनाने की कोशिश की गई। आरोप है कि बाद में चोरी से दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर पंजीकरण के दस्तावेज में रख दिए।