Featured

Big breaking :-डूंगा गांव में हुई घटना में वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड में हुआ घायल, अभियुक्त है कोतवाली विकास नगर का हिस्ट्रीशीटर

 

*डूंगा गांव में हुई घटना में वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड में हुआ घायल।*

*अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर घटना के प्रयास के दौरान तंमचे का बट मारकर वृद्ध व्यक्ति को किया था घायल*

*गिरफ्तार अभियुक्त है कोतवाली विकास नगर का हिस्ट्रीशीटर, जो पूर्व में लूट, नकबजनी व अन्य संगीन अपराधों में जा चुका है जेल।*

*अभियुक्त के विरूद्व गैंगस्टर एक्ट, लूट, नकबजनी सहित कई अन्य संगीन अपराधों के 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत*

*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर 01 ज़िंदा कारतूस बरामद*

*थाना प्रेमनगरः-*

दिनांक 28-04-2024 की रात्री थाना प्रेमनगर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि डूंगा में हुई घटना में वांछित अभियुक्त मुर्शरफ उर्फ छोटा किसी अन्य घटना को अजांम देने की फिराक में प्रेमनगर क्षेत्र की ओर आ रहा है, उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित की गई, चैकिंग के दौरान सुद्वोवाला चौक पर पुलिस टीम द्वारा झाझरा की ओर आती हुई एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, तो मोटरसाइकिल चालक तेजी से कट मारते हुए देहरादून की ओर भाग गया, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को ढाकूवाली जाने वाले मार्ग की ओर मोड दी तथा मोटरसाइकिल को दरड नदी किनारे छोडकर जंगल की ओर भाग गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में किये गये जवाबी फायर में अभियुक्त के पैर पर गोली लग गई, जिसे पुलिस द्वारा मौके पर प्रार्थमिक उपचार देते हुए उपचार हेतु दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से पुलिस टीम को अभियुक्त के पास से 01 तमंचा 315 बोर 01 जिदां कारतूस बरामद हुए। पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के सम्बन्ध में उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0: 87/24 धारा: 25/27/03 आर्म्स एक्ट तथा धारा: 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*: मुसर्रत उर्फ छोटा, पुत्र अख्तर निवासी ग्रा0: कुंजा ग्रान्ट थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष

*पूछताछ का विवरण*: पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम मुसर्रत उर्फ छोटा बताया गया। उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक: 17-04-24 की रात्रि में डूंगा क्षेत्र में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था। आज भी वह पौैंधा की तरफ बदं घरों को चिन्हित करने के लिये जा रहा था।
*बरामदगी:*
01: 01 देसी तमंचा 315 बोर
02: 01 जिंदा कारतूस 315 बोर
03: 01 खोखा कारतूस
04: 01 मोटर साइकिल बिना नम्बर की ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुसर्रत*:
01: मु0अ0सं0: 39/13 धारा: 379, 411 भादवि थाना विकासनगर
02: मु0अ0सं0: 167/13 धारा: 379, 411 भादवि थाना विकासनगर
03: मु0अ0सं0: 43/14 धारा: 379, 411 भादवि थाना विकासनगर
04: मु0अ0सं0: 226/14 धारा: 110 जी सीआरपीसी थाना विकासनगर
05: मु0अ0सं0: 85/15 धारा: 454, 380, 411 भादवि तथा 3/5/11 गौवंश अधिनियम थाना विकासनगर
06: मु0अ0सं0: 253/15 धारा: 392, 411 भादवि थाना विकासनगर
07: मु0अ0सं0: 256/15 धारा: 25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर
08: मु0अ0सं0: 264/15 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना विकासनगर
09: मु0अ0सं0: 38/19 धारा: 380, 411 भादवि थाना विकासनगर
10: मु0अ0सं0: 68/20 धारा: 380, 411 भादवि थाना विकासनगर
11: मु0अ0सं0: 78/24 धारा: 457, 380, 511, 398, 307, 34 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना प्रेमनगर
12: मु0अ0सं0: 87/24 धारा: 25/27/03 आर्म्स एक्ट तथा धारा: 307 भादवि थाना प्रेमनगर

*पुलिस टीम*:
01: उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
02: व0उ0नि0 प्रमोद खुग्शाल, थाना प्रेमनगर
03 उ0नि0 प्रवीण सैनी
04: उ0वि0 विवेक राठी चौकी प्रभारी झाझारा
06: उ0नि0 नरेन्द्र बिष्ट
05: अ0उ0नि0महेन्द्र सिंह
06: हे0कां0 परविन्दर
07: कां0 नीरज घिल्डियाल।










The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top