Featured

Big breaking :-उत्तराखंड पुलिस की इन महिला पुलिस कर्मियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, यहाँ जीता पदक

 

*आज दिनांक 03 मई, 2024 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन/वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड उत्तराखण्ड महोदय ने 8th Modern Pentathlon Federation of India (MPFI) Laser Run Senior National Championship 2024 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।*

 

 

*दिनांक 26 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2024 तक अमरावती, महाराष्ट्र में आयोजित हुई 8th Modern Pentathlon Federation of India (MPFI) Laser Run Senior National Championship 2024 में मास्टर्स स्पर्धा में उपनिरीक्षक सुनीता चौहान ने स्वर्ण पदक व अपर उपनिरीक्षक अल्का वर्मा ने रजत पदक, ओपन स्पर्धा में महिला आरक्षी ममता खाती ने रजत पदक अर्जित कर उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है। साथ ही 7 मई, 2024 से चीन में आयोजित होने वाली Laser Run World Championship 2024 के लिए भी क्वालीफ़ाई किया है।**

 










The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top