उत्तराखंड बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए जिन 11 सीटों को अभी रोका हुआ है, उनमें से 10 की गुत्थी सुलझा ली गई है, जबकि एक पर मंथन जारी है। यद्यपि, पार्टी नेतृत्व का कहना है कि सभी सीटों को लेकर विमर्श हो चुका है, लेकिन रणनीतिक तौर पर फिलहाल इन पर प्रत्याशियों की घोषणा को रोका गया है। माना जा रहा है कि अब पार्टी 26 जनवरी को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करेगी।
विधानसभा की 70 सीटों में से 59 के लिए भाजपा ने 20 जनवरी को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी। 11 सीटों को लेकर प्रांत से लेकर केंद्रीय नेतृत्व के बीच निरंतर मंथन चल रहा है, लेकिन इन्हें लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। जिताऊ उम्मीदवार की तलाश तो कहीं सशक्त प्रत्याशी का चयन के साथ ही जातीय व सामाजिक समीकरणों के कारण ये सीटें उलझ गई थीं। यही नहीं, पार्टी की नजर कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर भी टिकी हुई हैं।
अब जबकि विधानसभा चुनाव के नामांकन के कम दिन का ही समय शेष रह गया है तो सभी की नजरें 11 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा पर टिक गई हैं। सूत्रों का कहना है कि एक सीट को छोड़कर अन्य 10 सीटों की उलझी गुत्थी सुलझा ली गई है। संभावना है कि केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद 26 जनवरी को इन सभी सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी।
इससे पहले सोमवार सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने कहा कि शेष रह गई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में हम लगातार राष्ट्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं। कुछ रणनीति भी बनानी होती है और इसी के तहत प्रत्याशियों की घोषणा में देरी कर रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए कि 26 जनवरी को प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया जाएगा।