उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- उत्तराखंड कांग्रेस के सभी 70 सीटों पर दावेदारों का पैनल तैयार , जल्द होगा प्रत्याशियों का ऐलान

 

कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की नई दिल्ली में लगातार दूसरे दिन चली बैठक में 70 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को मशक्कत की गई। 45 प्रत्याशियों के नाम तकरीबन तय कर लिए गए हैं। शुक्रवार को और 10 नाम यानी करीब 55 सीटों पर सहमति बनाने के संकेत हैं। शनिवार देर शाम स्क्रीनिंग कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति के साथ बैठक होगी। इसके बाद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है हालांकि पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस की पहली लिस्ट 21 जनवरी को और दूसरी लिस्ट 26 जनवरी को जारी होगी यानी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले और नामांकन प्रक्रिया खत्म होने से ठीक पहले साफ है कांग्रेस बीजेपी के प्रत्याशियों की भी राह देख रही है फसी हुई सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी को देखकर कांग्रेस अपने प्रत्याशी बदल भी सकती हैदिल्ली में दो दिन तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में टिकटों को लेकर आखिरी दौर का मंथन किया गया। बीती देर रात्रि बैठक चली थी। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे से अविनाश पांडे की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। देर शाम तक चली बैठक में तकरीबन 45 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन पर सहमति बनी है। सूत्रों के मुताबिक गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों की करीब डेढ़ दर्जन सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को अभी और मशक्कत की जा सकती है। हालांकि मोटे तौर पर सभी सीटों पर आम राय बनाने की कोशिश बैठक में की गई। शुक्रवार को भी बैठक के दौरान प्रदेश के नेताओं में कुछ सीटों पर मतभेद सामने आए। तय किया गया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन सीटों पर भी सहमति से निर्णय लिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लडऩे और इस संबंध में सीट तय करने पर चर्चा हुई। इस पर फैसला हरीश रावत पर छोड़ा गया है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं तीनों प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, राजेश धर्माणी व कुलदीप इन्दौरा शामिल हुए।विधायक मनोज रावत, गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रीतम सिंह, करन माहरा, हरीश धामी, आदेश चौहान, ममता राकेश, फुरकान अहमद एवं काजी निजामुद्दीन। अन्य नामों में दिनेश अग्रवाल, नवप्रभात, राजकुमार, हीरा सिंह बिष्ट, विजयपाल सजवाण, विक्रम सिंह बिष्ट, मंत्री प्रसाद नैथानी, शक्तिलाल शाह, प्रो जीतराम, राजेंद्र सिंह भंडारी, गणेश गोदियाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, नवलकिशोर, राजपाल बिष्ट, हेमेश खर्कवाल, खुशाल सिंह, ललित फस्र्वाण, बाल कृष्ण, सुमित हृदयेश, संजीव आर्य, रंजीत रावत, हरीशचंद्र दुर्गापाल, प्रकाश जोशी, मनोज तिवारी, राजेंद्र बाराकोटी, गंगा पंचोली, मदन सिंह बिष्ट, मयूख महर, भुवन कापड़ी, यशपाल आर्य, गोपाल सिंह राणा, राजेंद्र पाल सिंह, तिलकराज बेहड़, मनोज जोशी, तसलीम अहमद एवं एसपी सिंह इंजीनियर शामिल हैं।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top