उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आवास को खाली कराए जाने के फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया है ।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के उक्त बयान को जारी करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत और उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि यह एक सर्वविदित तथ्य है कि प्रियंका गांधी की सुरक्षा को देखते हुए ही उन्हें उनका मौजूदा आवास विगत सरकारों द्वारा आवंटित किया गया था परंतु अब क्योंकि प्रियंका गांधी ने काफी सक्रियता से भाजपा सरकार से विभिन्न जन सवालों को लेकर लड़ना शुरू कर दिया है तो भाजपा को यह रास नही आ रहा है। उन्होंने कहा कि अब यही कारण है की भाजपा सरकार ने उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया है और उक्त आवास का लगातार बाजार भाव के हिसाब से किराए दिए जाने के बावजूद भी उन्हें उनके वर्षो पुराने आवास से बेदखल किया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि सरकार के फैसले से स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार गांधी परिवार से दुश्मनी निकालने पर आमादा है और उन्होंने चेतावनी दी यदि गांधी परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ भी हुआ या प्रियंका गांधी को भी किसी प्रकार की भी क्षति पहुंची तो उसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर होगी।