उत्तराखंड

इस हफ्ते भी शनिवार और रविवार बंद रहेगा देहरादून ,अगले हफ्ते से छूट मिलने की संभावना

 जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में विभिन्न स्तरों पर एक्टिव सर्विलांस किया जा रहा है। सर्विलांस कार्य के अन्तर्गत आशा कार्यकर्तियों द्वारा कन्टेंमेंट जोन एवं आंगनबाड़ी कायर्कर्तियों द्वारा सम्पूर्ण जनपद में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत एक्टिव सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण की  रोकथाम के दृष्टिगत जनपद को 9 सैक्टरों में बांटा गया इसके लिए सैक्टर अधिकारियों की तैनाती की जा रही है, जो जनपद में सर्विलांस कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम तथा इसके प्रभाव को कम करने एवं विभिन्न स्तरों पर माॅनिटिरिंग हेतु जनपद में 3 काॅल सेन्टर बनाये गये हैं, इन काल सेन्टरों  में अलग-अलग प्रकार से गतिविधियां सम्पादित की जा रही है, जिसमें होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों के स्वास्थ्य एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी, कोविड-19 संक्रमण से  ठीक होकर घर लौटें व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी एवं  जनपद में को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले व्यक्तियो से दूरभाष पर  सम्पर्क कर स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त करते हुए उनको संक्रमण से बचने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कल शनिवार तथा रविवार को जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत एवं छावनी परिषद क्लेमेंन्टाउन तथा छावनी परिषद गढीकैन्ट में पूर्व की भांति लाॅकडाउन रहेगा। इस दौरान उक्त क्षेत्रों में अवस्थित भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालय, एवं उपक्रम तथा बैंक व  सभी प्रकार के निजी कार्यालय, देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी। इस दौरान आवश्यक सेवाओं में योजित वाहन/ चिकित्सीय आकस्मिकता एवं औद्योगिक ईकाइयों से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त अविध में आवश्यक सेवांए यथा अस्पताल में ओपीडी, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा, पेयजल, नगर निगम, विद्युत विभाग के कार्यालय, पैट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, दवाओं की दुकानें, डेरी(दूध, दही आपूर्ति करने वाली दुकानें), फल-सब्जी की दुकानें, टिफिन सर्विस, मीट/मछली की दुकानें बेकरी, होमडिलीवरी एवं औद्योगिक ईकाइयां खुली रहेंगी। इस अवधि में नगर निगम देहरादून एवं छावनी परिषद देहरादून द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नियमित रूप से सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों, सभी कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य के साथ ही डेंगू-मलेरिया से बचाव हेतु जनमानस को जागरूक किया जायेगा।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top