देहरादून राज्य से आज की एक्सक्लूसिव खबर।
फर्जीवाड़े की इंतहा दो आरटीओ के फ़र्ज़ी तबादले के आदेश ही जारी हो गए।
जॉइन करने वाले अफसर चल भी पड़े।
हटने वाले रिलीव की तैयारी में थे।
इस बीच शासन से स्पष्ट हुई स्थिति।
ऐसे कोई आदेश जारी नही हुए।
लिहाज़ा मामले में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी सूत्र।
मुखयालय से एक्स्ट्रा चार्ज के साथ एक अधिकारी आ रहे थे दून।
जबकि फ़र्ज़ी तबादला आदेशो में दून आरटीओ को भेजा जा रहा था मुख्यालय।
परिवहन मुखलाय य से लेकर शासन में मचा हड़कम्प।
फ़र्ज़ी आदेश स्केन कर तैयार किया गया है।
दर्ज होगा मुकदमा तो जांच के बाद साफ हो जाएगी स्थिति।