उत्तराखंड में पहली से 5वीं तक के स्कूल खोलने को विभाग आज से तैयार है, और इसके लिए सरकार ने शासनादेश भी जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा पहले से ही सभी स्कूल खुले हैं। शिक्षक हर रोज स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। केवल बच्चों के आने की देर है पर आज वह दिन आ गया है जब प्राइमरी स्कूलों में भी बच्चे स्कूल जाकर पढ़ सकेंगे।
वहीं निजी स्कूल एसोसिएशन ने कहा स्कूल खोलने में तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन एक से पांचवी कक्षा तक के स्कूल खुलने पर कोविड गाइडलाइन का पालन करना मुश्किल होगी। प्रदेश में 21 सितंबर से एक से 5वीं कक्षा तक के स्कूल खुलने लगे है हालांकि अभी सरकारी स्कूलों में ही इसका पालन होता दिख रहा है प्राइवेट स्कूलों द्वारा 1 अक्टूबर से इसका पालन किया जा सकता है
निजी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा स्कूल संचालक स्कूल खोलने के पक्ष में हैं लेकिन बच्चों की सुरक्षा भी उनके लिए बेहद जरूरी है । एसोसिएशन का कहना है कि स्कूल खोलने की पूरी तैयारी है। लेकिन 1 से 5वीं कक्षा तक के छोटे बच्चों को लेकर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना असंभव है। ऐसे में कोई बड़ी घटना हो गई तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा