केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) क्लास 10 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। सीबीएसई ने 10वीं परिणाम की घोषणा दोपहर 12 बजे से पहले की है। सीबीएसई बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर रिजल्ट की घोषणा से 1.30 घंटे पहले ही बताया कि आज परिणाम जारी किये जाएंगे। रिजल्ट के तीन लिंक्स सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर एक्टिव किये गये हैं। डायरेक्ट लिंक इस खबर में दिया गया है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2021 से जुड़ी हर जानकारी आपको यहां इस खबर में मिलती रहेगी।इस बार भी सीबीएसई 10वीं में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों के ज्यादा है। सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2021 में कुल 98.89% छात्र पास हुए हैं। जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 99.24% है। वहीं ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत 100 फीसदी है।देहरादून जोन का रिजल्ट देहरादून – 99.23% रहाकुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स – 21,50,608
प्राइवेट और पत्राचार के स्टूडेंट्स – 36,841
कुल रेगुलर स्टूडेंट्स – 21,13,767
स्टूडेंट्स जिनका रिजल्ट जारी हुआ – 20,97,128स्टूडेंट्स जिनका रिजल्ट अब भी प्रॉसेस में है – 16,639
कुल पास प्रतिशत – 99.04%
नहीं करा सकेंगे रीवैल्युएशन
इस बार परीक्षाएं हुई ही नहीं। इस कारण स्टूडेंट्स को रीचेकिंग या री-इवैल्युएशन का मौका नहीं मिलेगा। जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे, वे बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सीबीएसई इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 2021 का आयोजन 16 अगस्त से लेकर 15 सितंबर 2021 तक किया जाएगा।