बीजेपी की इस पूर्व नीति पर इल्जाम है कि इन्होंने किसी और कि करोड़ो की संपत्ति हड़पने की कोशिश की इस माम्नाले में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार भी किया और इनके बेटों को को भी वही बीजेपी ने इस नेत्री को निष्कासित भी कर दिया वही अब सोशल मीडिया में नेत्री अपना पक्ष रख रही है नेत्री के आरोपो में कितनी सच्चाई है या फिर इनपर लगे आरोपो में कितनी सच्चाई है ये जांच के बाद पता लगेगा लेकिन अभी नेत्री क्या कह रही है, हमारा काम ना महिला को सही ठहराना है और ना ही पुलिस की क्या कार्यवाही हुई है उसमें दखल देना है बस महिला का पक्ष भी हमने बताने की कोशिश की है नेत्री ने क्या कहा और सोशल मीडिया में क्या लिखा आपके सामने है ” बिना मेरे बयान लिए मुझे दोषी घोषित कर दिया गया यह कहां का न्याय है मेरे पर जो आरोप लगाए हैं वह सब बेबुनियाद हैं जिन्हें साबित करने के लिए मेरे पास सभी तरह के सबूत हैं यह सब एक साजिश के तहत हुआ है जिसमें भूमाफिया वह क्लिमेंट टाउन एसएचओ बालाजी का अहम हिस्सा है मुझे और मेरे बच्चों को बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा वह धमकी भी दी गई हमने कोई गलत काम नहीं किया था बस बाबू जी अम्मा की इच्छा अनुसार एक संस्था का गठन किया थाजिसका नाम डीके मित्तल सुशीला खुशाल चैरिटेबल ट्रस्ट है जैसा बताया जा रहा है हमने कोई सीन नहीं तोड़ी है वह सब आरोप बेबुनियाद हैं सीन वहां पर वैसी की वैसी ही है हमें एक छोटी सी धारा लॉक डाउन के उल्लंघन में एक बड़ी क्रिमिनल की तरह प्रताड़ित किया गया यही बात जीता जागता उदाहरण है कि अशोक क्लिमेंट टाउन भी भूमाफिया से मिले हुए हैं मेरे बच्चों को बेरहमी से पीटर गया उनके शरीर पर निशान इस बात की गवाह है कल रिपोर्ट भी है”
बिग ब्रेकिंग:- भाजपा की निष्कासित नेत्री रीना गोयल ने सोशल मीडिया में रखा अपना पक्ष कहा मुझे फसाया गया और प्रताड़ित भी किया गया
By
Posted on