उत्तराखंड में आज कोरोना के आंकड़े जहां अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच रहे है और आज 388 नए मामले कोरोना के सामने आए है ऐसे में जहां इसको अच्छे संकेत माना जा सकता है कि सरकार धीरे-धीरे अनलॉक में जा रही है और चीजें सामान्य होती दिखाई दे रही हैं बाजार भी 3 दिन हफ्ते में 5:00 बजे तक खुल रहे हैं और बाजारों में भी चहल-पहल दिखने लगी है लेकिन सवाल यह भी है कि कहीं यह कम आंकड़े कम टेस्टिंग का नतीजा तो नहीं है
प्रसिद्ध समाजसेवी और स्वास्थ्यविद अनूप नौटियाल जो आंकड़े पेश कर रहे हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं अनु नौटियाल के अनुसार उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते में टेस्टिंग में धीरे-धीरे कमी आई है जिसके चलते आंकड़े भी कम दिखाई दे रहे हैं उनके अनुसार आज गुरुवार को प्रदेश भर में केवल 18260 टेस्ट हुए हैं जो पिछले 66 दिनों में सबसे कम संख्या है
इससे साफ पता लगता है कि अगर टेस्टिंग ही कम होगी तो मामले तो कब आएंगे ही वही अनूप नौटियाल भी ट्विटर के माध्यम से कहते हैं कि ” जहां जब टेस्ट कम हो जाते हैं तो समाज को संदेश जाता है की कोविड कम या खत्म हो गया है। इसका सीधा असर जन मानस के कोविड बिहेवियर पर पडता और दिखता है। #उत्तराखंड सरकार को अगले 6/7 महीने के लिये कोविड को लेकर सुपर अलेर्ट और सुपर ऐक्टिव मोड मे रहने की नितांत आवश्यकता है।”