विधायक गणेश जोशी किसी पहचान के मोहताज नहीं है और इस कोरोना काल में विधायक ने एक असली जनप्रतिनिधि का हक अदा किया है जब से देश में लॉक डाउन लगा है तभी से विधायक द्वारा अपनी विधानसभा में जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी जा रही है इसके अलावा मोदी किचन के माध्यम से पका खाना भी विधायक द्वारा लोगों को मुहैया कराया गया जिससे जरूरतमंदों के 2 जून की रोटी का सहारा हुआ विधायक ने राहत किट भी ऐसी बनवाई जिससे एक परिवार का 1 महीने का काम आसानी से चल जाए उसके अलावा हजारों लोगों को मास्क सैनिटाइजर और ppe किट भी विधायक द्वारा बांटा गया वहीं सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के डाकरा स्थित नागेश्वर मंदिर में क्षेत्र के 46 पुजारियों, पंड़ितों एवं शास्त्रियों को राशन एवं आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होनें कहा कि लाकडाउन के कारण प्रभावित हुए प्रत्येक समुदायक के व्यक्यों को सहयोग करने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक जोशी ने बताया कि सेवा का यह भाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता में है और भाजपा कोरोना वाइरस के दौर में लगातार सेवा कार्यो में लगी हुई है।
कोरोना काल मे विधायक गणेश जोशी ने मानवता के हर घोषित मानदंडों से पार जाकर काम किया
By
Posted on