देहरादून– उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर प्रदेश में मास्क ना लगाने वाले लोगों पर सरकार की सख्ती जारी , अब जुर्माने की राशि 1000 तक की गई इसको लेकर अधिसूचना कर दी गई है जारी जिसके तहत पहली बार उल्लंघन करने पर ₹500 दूसरी बार उल्लंघन करने पर ₹700 और तीसरी बार उल्लंघन करने पर हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा वही प्रयोग किए गए मास्क के निस्तारण को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं और फेंका गया तो ₹500 उसका भी जुर्माना किया जाएगा वही पुलिस जब यह जुर्माना लेगी तो चार मास्क निशुल्क मास्क ना पहनने वाले व्यक्तियों को देगी
प्रदेश में मास्क ना लगाने वाले लोगों पर सरकार की सख्ती जारी, अब 1 हज़ार दोगे जुर्माना, मास्क इधर उधर फैंका तो 500 रुपये का जुर्माना
By
Posted on