शासन का आदेश जारी होने के बाद state level bankers committee की तरफ़ से भी बैंको में कामकाज के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत SLBC के सभी सदस्य बैंको में केवल सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक काम किया जाएगा। इसके बाद हर हाल में बैंक को चार बजे बंद करना होगा। इसके अलावा केवल 50% स्टाफ़ के साथ ही बैंक में काम किया जाएगा, कर्मचारियों को वर्क फ़्रोम होम और alternate day working की व्यवस्था से प्रयोग में लेने की सिफ़ारिश slbc की तरफ़ से की गई है। वहीं इन सब के अलावा कई और बिंदु भी पत्र में रखे गए है। SLBC की तरफ़ से जारी गाइडलाइन कल से ही सभी बैंक पर लागु होगी, जोकि व्यवस्था 15 मई तक फ़िलहाल जारी रहेगी ।
SLBC ने की गाइडलाइन जारी, बैंको में केवल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक काम किया जाएगा
By
Posted on