उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव व्यवस्था किए जाने के बावजूद कोरोनावायरस कोविड-19 का चक्र तोड़ पाने में सरकार अब तक असफल साबित हुई है। रोजाना बढ़ रहे संक्रमण के आंकड़े और मौत का सिलसिला लोगों को आने वाले समय की भयावहता दर्शा रहा है। राज्य में 2:00 बजे बाजार बंद, शाम 7:00 बजे से नाइट कर्फ्यू और संडे को पूरे प्रदेश में कंप्लीट कर क्यों के बावजूद भी कोरोनावायरस का चक्र तोड़ पाने में सरकार अब तक तो नाकाम साबित हुई है आ जाए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े फिर से डराने वाले हैं।उत्तराखंड राज्य में कोरोनावायरस जी से अपने पैर फैलाता हुआ सारे जनपदों में पहुंच गया है आज राज्य में कुल 3998 संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर के 138010 हो गया है इस तरह आज 19 लोगों की मौत किस संक्रमण के चलते हुई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 1744 लोग डिस्चार्ज हुए हैं साथ ही अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 26980 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी साईं 5:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 112 बागेश्वर में 34 चमोली में 29 चंपावत में 72 तथा आज भी सबसे अधिक 1564 कोरोनावायरस देहरादून में मिले हैं जबकि हरिद्वार में 666 नैनीताल में 434 पौड़ी गढ़वाल में 229 पिथौरागढ़ में 38 रुद्रप्रयाग में 74 तेरी गढ़वाल में 139 उधम सिंह नगर में 523 तथा उत्तरकाशी में 84 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है इस तरह आज 3998 लोग इस वायरस के शिकार हुए हैं इस तरह अब तक राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर के 1972 हो गया है जो चिंता का विषय है सरकार के लगातार भारी प्रयास के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के ग्राफ बढ़ने से लोग चिंतित हैं।
आज प्रदेश में 3998 नए मामले आये 19 की मौत सेल्फ आइसोलेशन ही विकल्प है , घर से कम ही निकले
By
Posted on