देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण को बढ़ते देख शासन ने अशासकीय विद्यालयों में भर्ती पर रोक लगा दी है। शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार में हो रही निरंतर वृद्धि के रोकथाम को देखते हुए उत्तराखंड के समस्त अशासकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य /प्रवक्ता /सहायक अध्यापक (प्राथमिक जूनियर/ माध्यमिक) लिपिक /भर्ती नियुक्ति प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए उपरोक्त भर्ती से संबंधित समस्त कार्यवाही अग्रिम आदेश तक स्थगित की जाती है।इससे पहले भी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एलटी परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी उसके बाद उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी।
बड़ी खबर:- कोरोना के संक्रमण को बढ़ते देख शासन ने अशासकीय विद्यालयों में भर्ती पर रोक लगा दी
By
Posted on