देहरादून पूरे देश मे उफान मार रही कोरोना लहर का उत्तराखंड राज्य में भी असर दिखने लगा है। राज्य में बीते 24 घण्टे में 257 नए मरीज सामने आए है।126 मरीज देहरादून में,73 हरिद्वार,15 पौड़ी,10 उधमसिंगनगर,4 उतरकाशी जिले में मरीज मिले है।बागेश्वर जिले में कोई नया मरीज नही मिला है। आज 67 मरीज ठीक होकर घर गए है। राज्य में एक्टिव मरीज की संख्या 1339 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत भी हुई है।
उत्तराखंड राज्य में कोरोना के आज बीते 24 घण्टे में 257 नए मरीज सामने आए
By
Posted on