मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नगर निगम कोटद्वार का नाम परिवर्तित कर कण्व ऋषि के नाम पर कण्व नगरी कोटद्वार रखने पर स्वीकृति प्रदान की है। अब नगर निगम कोटद्वार कण्व नगरी कोटद्वार के से जाना जायेगा। दरअसल स्थानी लोग लंबे समय से कोटद्वार के नाम in को बदले जाने को लेकर कई बार मांग कर चुके हैं अब ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों की जन भावनाओं और कोटद्वार के पुराने इतिहास को देखकर कोटद्वार का नाम कण्व ऋषि के नाम पर कर नौकरी रखने की मंजूरी दे दी है
बड़ी खबर कोटद्वार अब कण्व नगरी के नाम से जानी जाएगी , सीएम ने दी मंजूरी
By
Posted on