मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंघ की PC
अभी तक 75 मामले कोरोना positive के सामने आए
50 मरीज़ ठीक होकर घर भेजे गए
sample को लेकर भी तेज़ी से हो रहा है काम
कोरोना पीड़ित में 84% पुरुष , 16% महिलाओं की संख्या
राज्य की सभी लेब में लगातार जाँच जारी- CS
9,810 isolation ward तैयार किए गए
236 bed icu के लिए तैयार
प्रवासी उत्तराखंड वासियों को लेकर काम लगातार जारी
2,07,743 ने कल रात तक घर वापसी के लिए पंजीकरण कराया
राज्य से जाने वालों की संख्या 32,000 से अधिक
69,875 अभी तक प्रदेश मेन वापिस पहुँचे
14,282 राज्य से बाहर अपने राज्यों को भेजे गए
63,000 से अधिक ने राज्य के भीतर जनपदो में आना जाना किया
रैल के माध्यम से लगातार व्यवस्था बनाने का हो रहा है काम
कम दूरी के स्थानो से परिवहन विभाग बसो की कर रहा व्यवस्था
बिना अनुमति के कोई भी यात्रा ना करें- CS
विदेश में फँसे उत्तराखंड वासियों की संख्या 40 सभी को दिल्ली, कोच्चि, Lucknow में quarantine किया गया भारत सरकार की प्राथमिकता में home quarantine सबसे उपयुक्त व्यवस्था
गाँव में सरकार ने व्यवस्था बनाने का किया काम
प्रधानो को दिए गए कई अधिकार
सरकार के साथ मिलकर प्रधान कर रहे है काम
ग्राम प्रधान निभा रहे है बेहतर काम व्यक्ति के घर पहुँचने पर quarantine अनिवार्य- CS
खुद से जागरुक होना बेहद ही ज़रूरी-
जनता को घबराने की नहीं है ज़रूरत
राज्य सरकार किसी भी हालत से निपटने में है सक्षम
सतर्क और सजग रहने की है ज़रूरत मनरेगा कार्यों की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका
डेढ़ लाख से अधिक मनरेगा कर्मी कर रहे का
2,454 व्यक्तियों ने श्रमिक के तौर पर काम करना शुरू किया- उधयोगो की संख्या 5,000 के क़रीब जिन्होंने अनुमति माँगी
75% के क़रीब ने उत्पादन शुरू किया-
कोरोना महामारी के बीच राज्य के उधयोगो में बिजली खपत भी हुई कम
जो अब बढ़ना शुरू मदन नेगी स्थान टिहरी गढ़वाल में बनेगा wellness destination-
Sidcul की board बैठक में लिया गया निर्णय
26 एकड़ ज़मीन को किया गया चिन्हित-
सितारगंज की 40 एकड़ ज़मीन में बनेगा प्लास्टिक पार्क-
भारत सरकार को भेजा गया प्रस्ताव sidcul में lease rent को जमा कराने की अवधी को बढ़ाया गया
31 मार्च के स्थान पर अब 30 जून तक कर सकेंगे जमा lockdown का सभी कर रहे है पालन
पुलिस ने लगभग 6,500 से ज़्यादा वाहनो पर की कार्यवाही
दो करोड़ से अधिक राजस्व वसूली covid के test आवश्यकतानुसार कर रही है सरकार-
केंद्र के आर्थिक package का राज्य को मिलेगा फ़ायदा। आबकारी विभाग की समस्याओं को जल्द किया जाएगा दूर
25 मई से हड़ताल की call का होगा समाधान लोगों को लाने का सिलसिला लगातार जारी
एक साथ भीड़ को लेकर आना, बढ़ा सकता है राज्य की परेशानी, ट्रेन से लापता लोगों की हो रही है जाँच के आदेश
मुख्य सचिव ने कहा 17 मई की guideline का इंतजार, प्रवासी उत्तराखंड वासियों को लेकर काम लगातार जारी
By
Posted on