आज सोमवार को चमोली जिले में आई आपदा का 16वां दिन है और सात फरवरी को ऋषिगंगा में आई आपदा के बाद से तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का कार्य जारी है। हालांकि बार-बार सुरंग में हो रहा पानी का रिसाव में बाधा पैदा कर रहा है।रविवार को बैराज साइट से दो शव और सुरंग से एक शव बरामद किए गए हैं। सभी शवों की शिनाख्त कर ली गई है। अब तक 68 शव और 28 मानव अंग बरामद हुए हैं, जबकि 136 लोग अभी भी लापता हैं। तपोवन में सुरंग और बैराज साइट लापता लोगों को ढूंढने का कार्य लगातार जारी है।
चमोली आपदा:- अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी , पानी बन रहा बाधक
By
Posted on