देहरादून: 5 फरवरी। गढ़वाल आयुक्त शिविर कार्यालय में गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में मास्टर प्लान के अंतर्गत केदारनाथ में आधारभूत संरचना एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें गुजरात से आये आर्किटेक्ट द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया।आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने कहा कि मास्टर प्लान के अंतर्गत देवस्थानम बोर्ड के अति आवश्यक आवासीय भवनों रावल निवास, मुख्य पुजारी, निवास, भोगमंडी, तोषाखाना तथा पूजा ब्यवस्था से जुड़े आवश्यक निर्माण के माड्यूल एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें तथा दो सप्ताह यें डीपीआर बना दी जाये ताकि यात्रा काल से पहले केदारनाथ में मास्टर प्लान के अंतर्गत देवस्थानम बोर्ड के निर्माण कार्यों शुरू हो सकें। द्वितीय फेज में कार्यालय भवन, प्रवचन हाल,विश्राम गृह, धर्मशाला, कर्मचारी आवास , रेन शेल्टर, स्टोर आदि प्रस्तावित हैं। आर्किटेक्ट धर्मेंद्र जी द्वारा मास्टर प्लान के अंतर्गत निर्माण कार्यों का प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, देवस्थानम बोर्ड के वित्त नियंत्रक जगत सिंह चौहान ने वित्तीय वर्ष से पूर्व निर्माण प्रक्रिया शुरू किये जाने के सुझाव दिये।बैठक में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, आईटी सेल से सुधीर नेगी तथा डा. हरीश गौड़ उपस्थित थे।
मास्टर प्लान के अंतर्गत केदारनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के निर्माण कार्यों पर समीक्षा बैठक ये हुए फैसले
By
Posted on