प्रदेशभर के डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें उच्चशिक्षा ग्रहण करने के बाद राज्य के प्रमुख कोचिंग सेंटरों में आईएएस और पीसीएस की कोचिंग दी जाएगी। यह कोचिंग हर वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को मुफ्त दी जाएगी। इसके लिए प्रदेशभर से आर्थिक आधार पर पीसीएस के लिए 25 और आईएएस की कोचिंग के लिए 25 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस प्रकार प्रदेशभर में 50 गरीब छात्रों को आईएएस और पीसीएस की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने बताया आर्थिक पिछड़े अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग नहीं मिल पाती है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अब आर्थिक पिछड़े हर वर्ग के विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए प्रदेशभर से 50 छात्रों का चयन होगा। इन छात्रों को प्रदेश के प्रमुख कोचिंग इंस्टीट्यूट में कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग का सारा शुल्क प्रदेश सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही गरीब छात्रों को कोचिंग दिए जाने के लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
राज्य सरकार राज्य के प्रमुख कोचिंग सेंटरों में छात्र छात्राओं को आईएएस और पीसीएस की कोचिंग दिलाएगी
By
Posted on