पिथौरागढ़- सेना भर्ती निदेशक पिथौरागढ़ ने अवगत कराया कि थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ की ओर से दिनांक 15 फरवरी 2021 से रानीखेत सेना शिविर में थल सेना भर्ती आयोजित करायी जा रही है। जिसके माध्यम से 15 और 17 फरवरी 2021 को जनपद चम्पावत की तथा 18 और 23 फरवरी 2021 को जनपद पिथौरागढ़ की सेना भर्ती आयोजित की जाएगी। यह भर्ती 4 श्रेणियों सोल्जर जी.डी., सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी व सोल्जर टेªडमैन के लिये ये भर्ती कराई जा रही है। सोल्जर जी.डी. के इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं कक्षा में कुल अंक 45 प्रतिशत हों और प्रत्येक विषम में कम से कम 33 प्रतिशत अंक व सोल्जर टेªडमैन हेतु 10 वीं कक्षा में 33 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में होने अनिवार्य हैं।
जबकि सोल्जर तकनीकी हेतु 12 वीं कक्षा में PCME से प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत व औसत 50 होना अनिवार्य है, तथा सोल्जर क्लर्क/एसकेटी हेतु 12 वीं कक्षा में Math & Eng के साथ प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंक व औसत 60 प्रतिशत होना अनिवार्य है। सोल्जर जी.डी. के लिए न्युनतम आयु 17वर्ष 6माह व अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी अनिवार्य है तथा सोल्जर तकनीकी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी व सोल्जर टेªडमैन के लिए न्युनतम आयु 17 वर्ष 6 माह व अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गयी है। इस भर्ती में आने वाले कंडीडेट्स के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा, जो कंडीडेट्स पंजीकरण नहीं करवाएगा, उसको भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। पिथौरागढ़ और चम्पावत जिलों के उम्मीदवारों के लिए आॅनलाइन पंजीकरण दिनांक 17 दिसंबर, 2020 से 30 जनवरी, 2021 तक होगा। अधिक जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से संपर्क करें। एडमिट कार्ड में दर्शाय गये प्रमाण पत्र और दस्तावेजों का उम्मीदवारों के द्वारा भर्ती में लाना अनिवार्य है।
किसी कंडिडेट्स को भर्ती के दौरान इन्हें लाने के लिए कोई समय नहीं दिया जायेगा। मेडिकल जांच निर्धारित मापदण्डों के अनुसार होगी लेकिन जांच से पूर्व कंडिडेट्स डाॅक्टर से कान साफ़ करवाये, नहाएं व चमड़ी साफ़ रखें, चमड़ी व अन्य रोगों का ठीक से इलाज कराएं, सर, बगल व गुप्तांग के बाल कटे होने चाहिए तथा अच्छी वर्जिश करें, पौष्टिक खाना खाएं व भरपूर पानी पीये तथा चोटिल होने से बचे। कंडिडेट्स केे मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लिकेश्ज्ञन इन्स्टाल होना चाहिए, फेश मास्क, दस्ताने, हेंड सेनिटाइजर और वाॅटर बाॅटल होना चाहिए। कंडिडेट्स में अगर कोविड-19 के लक्षण महसूस हो तो वह रैलि साइट पर नहीं आये यदि आ गये तो उनको वापिस कर दिया जायेगा तथा सारे कंडिडेट्स कोविड-19 मुक्त लक्षण मेडिकल सर्टिफिकेट 48 घंटे पहले सिगनेचर किया हुआ रैलि साइट में लेकर आना अनिवार्य है (कोविड-19 सर्टिफिकेट www.joinindianarmy.nic.in साइट पर उपलब्ध है)प्रमुख दस्तावेज भर्ती स्थल पर साथ लाने है अनिवार्य
14 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
दस रूपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरी किया गया शपथ पत्र जिसका प्रारूपwww.joinindianarmy.nic.in पर दिया गया है। प्रारूप से भिन्न शपथ पत्र अस्वीकार्य है।
शिक्षा के सभी प्रमाण पत्र व उनकी दो प्रतिलिपि।
निवास एवं जाति प्रमाण पत्र व उनकी दो प्रतिलिपि।
चरित्र एवं अविवाहित प्रमाण पत्र व उनकी दो प्रतिलिपि।यदि राष्ट्रिय कैडेट कोर ( ¼NCC) के प्रमाण पत्र व उनकी चार प्रतिलिपि। जिला/राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के प्रमाण पत्र व उनकी दो प्रतिलिपि।
यदि कंप्यूटर शिक्षा के “0“ लेवल या अन्य प्रमाण पत्र हो व उनकी दो प्रतिलिपि।