देहरादून। विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय शिष्टमंडल ने स्कूली शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय से मुलाकात की।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा, महामंत्री राजेन्द्र बहुगुणा एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने बताया कि संघ द्वारा 26अगस्त 2020 को शिक्षा मंत्री जी की अध्यक्षता में हुई शासन, विभाग एवं संगठन की बैठक में संगठन द्वारा दिए गए मांग पत्र पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई यहां तक कि कार्यवृत भी अभी तक जारी नहीं किया गया है इस पर संगठन ने नाराजगी व्यक्त की । जिस पर शिक्षा मंत्री ने सचिव शिक्षा को फोन कर शीघ्र कार्यवृत जारी करने के निर्देश दिए।
संगठन द्वारा 14 सूत्री मांगपत्र शिक्षा मंत्री जी को दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से छठे वेतनमान की विसंगति वेतनमान 17140 को 1 जनवरी 2006 से न दिए जाने के कारण शिक्षकों से 8से 10 लाख तक की वसूली के आदेश विभाग द्वारा जारी किए गए हैं जो कि सरासर ग़लत है ,इस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर शीघ्र वित्त विभाग से वार्ता की जाएगी। दूसरा जूनियर हाई स्कूलों के उच्चीकरण की स्थिति में जूनियर के सहायक अध्यापक तथा प्रधानाध्यापक के पद समाप्त होते जा रहे हैं साथ ही सरकार पर वित्तीय भार भी पड़ रहा है जिसके समाधान हेतु संगठन मांग करता है कि केंद्र के समान त्रिस्तरीय व्यवस्था राज्य में भी लागू की जाये अथवा जूनियर हाई स्कूलों का प्रथक संचालन किया जाए
उच्चीकृत जूनियर हाईस्कूलो के साथ ही जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों की समस्यायों के स्थाई समाधान हेतु शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि नई शिक्षा ब्यवस्था के तहत जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों के हितों को पूर्ण संरक्षण दिया जायेगा तथा संघ की अन्य मांगों पर शासन, सचिव शिक्षा को कार्यवाही के निर्देश जारी किए जाएंगे।शिष्टमंडल उसके पश्चात मांगों के सम्बंध में शिक्षा निदेशालय पहुंचा तथा शिक्षा निदेशक आर के कुंवर तथा अपर शिक्षा निदेशक बी एस रावत से मिलकर शिक्षकों की निदेशालय स्तर पर लम्बित मांगों पर शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग की जिस पर निदेशालय अधिकारियों द्वारा यथोचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया
शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा, महामंत्री राजेंद्र बहुगुणा , कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल उपाध्यक्ष जीवन अधिकारी, रघुवीर सिंह बिष्ट , अशोक जोशी, कुंवर राणा आदि सम्मिलित रहे।