नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज लाइव वेबिनार के जरिए शिक्षकों के साथ बातचीत की । इस दौरान उन्होंने शिक्षकों द्वारा पूछे गए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में कई अहम सवालों के जवाब दिए । एक शिक्षक द्वारा बोर्ड परीक्षा के स्थगन के बारे में पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा, “सरकार छात्रों के हित में है। हम COVID-19 को छात्रों को प्रभावित करने नहीं दे सकते हैं.” उन्होंने कहा कि परीक्षा स्थगित करने से छात्रों को COVID-19 के छात्रों के रूप में लेबल किया जा सकता है, कि उन्हें बिना परीक्षा पास किए आगे की कक्षाओं में मंजूरी मिली है। ऑफलाइन होंगी परीक्षा बोर्ड परीक्षा के मोड पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि CBSE के 24 हजार से अधिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, इसलिए ऑनलाइन परीक्षा फिलहाल संभव नहीं हैं।
बड़ी खबर ऑफलाइन मोड में होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, पूरी अपडेट के लिए जल्दी से क्लिक करें..
By
Posted on