गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफजाल अंसारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने सम्हाल दिया नहीं तो पीएम मोदी चुनाव हार गये होते.
पीएम मोदी का जादू खत्म हो चुका है. पीएम मोदी जहां से चुनाव लड़े उसके आसपास की चन्दौली, गाजीपुर और मछलीशहर सभी सीटें हार गए. अंतिम चरण में सीएम योगी ने बनारस में मजबूती से प्रयास किया. उनके प्रयास से ही पीएम मोदी की हार बची और यूपी में 33 में से 30 सीटें उनके प्रयास से आईं बाकी 3 सीट मोदी और बीजेपी की वजह से आईं.
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर अफजाल अंसारी ने एलजी मनोज सिन्हा पर तंज कसा और कहा कि इससे पहले भी चुनाव के दौरान एक आतंकी हमला हुआ था, जिस दिन वो हमला हुआ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल(मनोज सिन्हा) गाजीपुर में चुनाव लड़ा रहे थे. आज भी मंत्रिमण्डल के विस्तार के अवसर पर दिल्ली में तो नहीं थे.
मोदी 3.0 पर अफजाल अंसारी का तंज
अफजाल अंसारी ने सरकार के स्थायी रहने पर भी सवाल उठाया और कहा बैशाखी पर खड़ी ये सरकार है. दोनों बैशाखियों में जो नीचे वाशर लगा हुआ है वो बहुत ही चिकना है अक्सर स्लीप करता है. सरकार तो जोड़-तोड़कर बन गयी पर चलेगी कैसे. जनता के सामने जो समस्यायें हैं उनपर सरकार कैसे नियंत्रण करेगी.
अफजाल लोकपाल की नियुक्ति करने की मांग भी उठाई और कहा कि 2014 में ये लोग अन्ना हजारे के पीछे छिपकर आये थे. देश में भ्रष्टाचार का जो बोलबाला है उसे हमेशा के लिये खत्म किया जाना चाहिये. इस समय भ्रष्टाचार सीनाजोरी के साथ हो रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मेहुल चौकसी, नीरव मोदी सैकडों ऐसे नाम हैं, जिन्होंने देश के खजाने को लूटा है, पर उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार ने अरबपतियों के सैकड़ों करोड़ का कर्ज माफ कर दिया पर गरीब का यदि 6 माह का बिल बाकी है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाता है. आज गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो गया है.
स्मृति ईरानी का जिक्र कर बीजेपी को घेरा
स्मृति ईरानी के मंत्री न बनाये जाने पर भी अफजाल अंसारी ने तंज कसते हुए कहा कि तमाम ऐसे चेहरों को मंत्री बनाया गया जो चुनाव नहीं लड़े, लेकिन स्मृति ईरानी चुनाव हार गयीं तो आज उनको मंत्रिपद से हटा दिया गया.