उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ब्रांच पोस्ट ऑफिस थाती धनारी में ग्रामीणों के खातों से करीब दो करोड़ का गबन करने के आरोपी पोस्टमास्टर धर्म सिंह शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।आरोपी पोस्टमास्टर की गिरफ्तारी के बाद अब ग्रामीणों को उनके खातों से निकाली गई धनराशि मिलने की उम्मीद जगी है। तीन माह पहले पटूड़ी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह रावत ने थाती ब्रांच पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर धर्म सिंह शाह पर उनके खाते में जमा रकम के गबन का आरोप लगाया था। जानकारी होने पर अन्य लोगों ने भी अपने खातों की पड़ताल की, तो रकम गायब मिली।
इस पर धर्मेंद्र रावत ने पुलिस में आरोपी पोस्टमास्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले का खुलासा होने पर करीब दो करोड़ रुपये का हेरफेर सामने आ रहा है। डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर को निलंबित कर मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है। डुंडा पुलिस चैकी इंचार्ज संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार को आरोपी पोस्टमास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व में इसके खिलाफ भादंसं की धारा 409 तथा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। डाक विभाग की प्रारंभिक जांच में गबन की पुष्टि होने तथा जाली पासबुक एवं दस्तावेज तैयार किए जाने पर आरोपी पोस्टमास्टर के खिलाफ मुकदमे में भादंसं की धारा 467, 468 एवं 471 का इजाफा किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इधर, आरोपी पोस्टमास्टर की गिरफ्तारी व डाक विभाग द्वारा की जा रही जांच से ग्रामीणों को गबन हुई धनराशि मिलने की उम्मीद जगी है।