Featured

Big breaking :-सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक तथ्यों पर आधारित एक वीडियो का एसएसपी देहरादून ने लिया संज्ञान, हुआ मुकदमा दर्ज

 

*सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक तथ्यों पर आधारित एक वीडियो का एसएसपी देहरादून ने लिया संज्ञान*

*साइबर सेल तथा सोशल मीडिया मॉनिटर सेल को अलर्ट करते हुए वायरल भ्रामक वीडियो की जांच कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के दिये निर्देश*

*सोशल मीडिया पर प्रसारित वायरल वीडियो के सम्बन्ध में प्रभारी साइबर सेल देहरादून द्वारा दी गयी तहरीर पर कोतवाली नगर में पंजीकृत किया गया अभियोग*

 

 

समाज में समुदायों के बीच वैमनस्यता पैदा करने तथा वर्तमान में जारी लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर चुनावी लाभ लेने के आशय से सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार का भ्रामक तथ्यों पर आधारित एक कूटरचित वीडियो Urban pahadi नाम के सोशल मीडिया हैंडल पर प्रसारित किया जा रहा है, उक्त प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद में स्थापित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल तथा साइबर सेल की टीम को अलर्ट करते हुए उक्त सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर की जांच कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

 

 

 

जिस पर साइबर सेल देहरादून द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में Urban pahadi नाम के ट्विटर अकाउंट से उक्त भ्रामक वीडियो को प्रसारित किया जाना तथा उक्त भ्रामक वीडियो का कई अन्य जगहों पर भी वायरल होना पाया गया। जिस पर प्रभारी साइबर सेल देहरादून निरीक्षक मनोज मैनवाल द्वारा उक्त संबंध में कोतवाली नगर पर दी गई तहरीर के आधार पर सोशल मीडिया अकाउंट (Urban pahadi) संचालक के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 221/24 धारा 66 सी/ 66 डी आईटी एक्ट तथा 153 ए/ 171 एफ/469/ 505/ 505(2) भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया है।










The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top