Central govt news

बिग ब्रेकिंग:- लोकसभा चुनाव: आज से आदर्श आचार संहिता लागू, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान, 4 जून को काउंटिंग

3 फेज में होगे उपचुनाव विधानसभा की 26 सीटों के होंगे उपचुनाव
सिक्किम 19 अप्रैल को मतदान
उड़ीसा- 13 मई, 20 मई, 25 मई

 

अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान
,आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा में होंगे विधानसभा चुनाव होंगे
लोकसभा चुनाव 543 लोकसभा सीट
7 फेज में होंगे चुनाव
पहला फेज में 19 अप्रैल को मतदान होगा
पूरे देश में 4 जून को counting होगी
उत्तराखंड में होंगे पहले फेज में वोटिंग होगी यानि 19 अप्रैल को
दूसरे फेज का मतदान 26 फेज में
तीसरे फेज में 7 मई को मतदान
4 फेज में 13 मई को मतदान होगा
पांचवा फेज में 20 मई को मतदान होगा
छठे फेज में 25 मई को मतदान होगा
सातवे फेज में 1 जून को मतदान होगा

दिल्लीदेश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू
भारत में 7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव
19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा
19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा
26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी
7 मई को 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी
13 मई को 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
20 मई को 5वें चरण की वोटिंग होगी
20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
25 मई को 6वें चरण की वोटिंग होगी
25 मई को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
1 जून को 7वें चरण के लिए वोटिंग होगी
1 जून को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

 

लोकसभा चुनाव 2024 :–
देश मे लोकसभा चुनाव करने को लेकर हुआ तारीखों का ऐलान
मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
देश मे लोकसभा चुनाव 7 चरण में होगा संम्पन
पहला चरण 19 अप्रैल, 26 दूसरा चरण अप्रैल, तीसरा 07 मई, चौथा 13 मई, पांचवा 20 मई, छठा 25 मई और सातवां 01 जून
85 साल से ऊपर आयु के वोटर घर से दे सकेंगे वोट
करीब 97 करोड़ वोटर करेंगे लोकसभा चुनाव में डालेंगे अपने वोट
1.82 करोड़ नए वोटर करेंगे अपने मत का प्रयोग
49.7 करोड़ पुरूष वोटर डालेंगे वोट
तो वही 47.1 करोड़ महिला वोटर डालेंगी वोट
21.5 करोड़ युवा वोटर करेंगे अपने वोट का प्रयोग।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 10.5 लाख होंगे मतदान केन्द्र. :- मुख्य चुनाव आयुक्त

 

राजनीतिक दलों के लिए जारी की गई एडवाइजरी- CEC
नफरती भाषणों पर रोक
राजनीतिक दलों को सतर्क रहने की सलाह
सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर
जाति और धर्म पर आधारित ना हो प्रचार- CEC
मुद्दों पर आधारित प्रचार हो- CEC
चुनाव प्रचार में सीमा रेखा ना लांघे- CEC
स्टार प्रचारक सुचिता बनाए रखें- CEC
विज्ञापन और खबर में बताना होगा अंतर- CEC

49.7 करोड़ मेल47.1 करोड़ फीमेल[16/03, 15:11] +91 91550 04557: 82 लाख वोटर 85 प्लस age के हैं48000 ट्रांसजेंगडर1.82 Croce first time voter19.74 करोड़ यंग वोटर2.18 लाख सेंटेनेरियंस88.49 handicapped voter19.1 लाख सर्विस इलेक्ट्रॉल88.4 लाख पीडब्ल्यूडीजेंडर ratio940 से बढ़ के 948 हुए85.3 लाख women electors: देश के 12 राज्यो में महिला वोटर की संख्या पुरुषों से ज्यादा।1.8 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर 18 से 19 साल19.74 करोड़ वोटर 20 से 29 साल वाले13.4 लाख एडवांस एप्लीकेशन from हर बूथ पर पानी टॉयलेट शेड लाइट जैसे तमाम सुविधाएं होंगी।राजीव कुमार

 

जब हम वोटर को बूथ पर बुलाते है तो हमारा जिम्मेदारी होता है उनको फैसिलिटी से
वो कैसे होगा साफ सुथरा बाथरूम होगा पीने का पानी होगा शेल्टर होगा बुजुर्गो के लिए व्हील चेयर होगानॉमिनेशन से पहले हम घर से वोटिंग भी करेंगे
जो 85 प्लस से ज्यादा के हैंया कोई दिक्कत है: तो हम घर जाके वोट लेंगेजब बूथ बनेगा हम अपने वालंटियर्स को ट्रेन किए हैंबर्फ पर भी जायेंगे जंगल में भी जायेंगे
हर जगह पहुंचेंगे जिससे वोटर अपना वोट देंगेहमारे पास 4 तरह के चैलेंज भी हैमसल , मनी , चुनावो में हिंसा का कोई बात नहीं होना चाहिएहर डिस्ट्रिक्ट में कंट्रोल रूम बनाया गया है
जहां से कोई शिकायत मिलेगी हम शक्त कारवाई करेंगेहर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, एक सीनियर अधिकारी तैनात रहेगा..जहां से भी शिकायत मिलेगी, वहां डीएम और एसएसपी सख्त कार्रवाई करेंगे।: राजीव कुमार ने सोशल मीडिया पर फैलाए अफवाहों को लेकर कहा
झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत हैंबोया बुलबुले जैसे तुरंत फट जाती हैपकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाई धोखे के

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top