Crime

बिग ब्रेकिंग:- यहां विदेश भेजने के नाम पर दंपती ने ठगे 20 लाख रुपये, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने आरोपित एजेंट दंपती व युवक के पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

ग्राम मडैया बक्शी निवासी मनमीत सिंह चीमा पुत्र जोरावर सिंह ने पुलिस को बताया कि अपनी पुत्री को उच्च शिक्षा के लिए कनाडा भेजने बाबत उसने अपने ही रिश्तेदार एजेंट ग्राम मशवरगंज तहसील बिलासपुर, खजुरिया रामपुर (यूपी) निवासी गुरबाज सिंह पुत्र बलवीर सिंह से संपर्क किया।

 

आरोप है कि समय-समय पर कागजी कार्रवाई व फीस आदि के नाम पर उसने 20 लाख रुपये लिए, लेकिन पुत्री को विदेश नहीं भेजा। छानबीन में पता चला कि आरोपित द्वारा दी गई जीआइसी की रसीद, आफर लेटर, फीस रसीद, टिकट आदि कूटरचित थे।

आरोपित ने अपनी पत्नी मनदीप कौर के साथ मिलकर उससे ठगी की। पहले भी उसके विरुद्ध थाना चोरगलिया नैनीताल, दिनेशपुर, काशीपुर, रुद्रपुर आदि में आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने आरोपित दंपती सहित उसके पिता के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 504, 506 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

आए दिन विदेश में दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है। लोग विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपये ले लेते हैं और फिर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही मामला पिछले हफ्ते सामने आया था।

कनाडा (Canada) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छह लाख ठगने वाले सेना से सेवानिवृत्त एक आरोपित को पुलिस ने करीब डेढ़ साल बाद देहरादून के जाखन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) से बचने के लिए वह लोगों के बीच खुद को ट्रांसजेंडर (Transgender) बताया था। इसके लिए वह अपना नाम प्रशांत गुरुंग (Prashant Gurung) के बजाय पायल गुरुंग (Payal Gurung) बताता था।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top