उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने का फैसला लिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में अलर्ट के बाद 10 जुलाई को स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। देहरादून जिले में सोमवार को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी घोषित की है।
जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम के मुताबिक जिन स्कूल और कॉलेजों में पूर्व में आज के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए गए हैं, वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा संचालित कर
पाएंगे। इनके अलावा सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
मसूरी – चंबा मार्ग ज्वारना में भूस्खलन से बंद भारी बारिश के चलते रविवार शाम मसूरी चंबा मार्ग – धनोल्टी से कुछ आगे ज्वारना में भूस्खलन होने से बंद हो गया है। यहां पहाड़ी से चट्टान टूटकर सड़क पर गिर गई है। इसके साथ पेड़ भी सड़क पर गिरा है। इससे मसूरी – चंबा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी है और यहां लोग फंसे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड की ओर से मौके पर जेसीबी को भेजकर मलबे को साफ कराया जा रहा है। धनोल्टी के स्थानीय व्यापारी देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि धनोल्टी – चंबा मार्ग पर कद्दूखाल के पास ज्वारना में सड़क बाधित हुई है। शाम करीब पांच बजे यहां मार्ग पर चट्टान गिरी है।