डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिले में छह लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें अजबपुर कलां निवासी 45 वर्षीय एक महिला जिला अस्पताल (कोरोनेशन अस्पताल) में भर्ती है। वहीं, सिंगल मंडी की 52 वर्षीय महिला, रेस्ट कैंप के 20 वर्षीय युवक, कुसुम विहार की 30 वर्षीय महिला व पथरीबाग के 40 वर्षीय एक व्यक्ति में भी डेंगू की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा विकासनगर निवासी 32 वर्षीय एक महिला की भी एलाइजा जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह सभी घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैैं। डेंगू के एकसाथ छह मामले आने पर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि मरीजों की स्थिति सामान्य है। जिन भी क्षेत्रों में मरीज मिले हैैं वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम वहां फागिंग कर रहा है। इसके अलावा दवा का छिड़काव भी किया गया है।
स्कूली बच्चों को फुल ड्रेस में बुलाने के निर्देश
जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैैं कि जिन भी क्षेंत्रों में डेंगू रोगी पाए गए है, पहले उनमें व आसपास के क्षेत्रों में डेंगू सर्वे व लार्वा नष्ट करने का व्यापक अभियान चलाया जाए। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाए। उन्होंने प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैैं। मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार को निर्देशित किया कि विद्यालयों में बच्चों को फुल ड्रेस में बुलाया जाना सुनिश्चित करें।
सोमवार को आयोजित बैठक मेें जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय जैन को डेंगू रोगियों के उपचार की चिकित्सालयों में पर्याप्त व्यवस्था व प्रतिदिन रिपोर्टिंग के निर्देश दिए।
उन्होंने आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे के भी निर्देश दिए। कहा कि डेंगू/मलेरिया के लार्वा को नष्ट करने के साथ ही जनमानस को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा कि चार जुलाई को डेंगू/ चिकनगुनिया के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की बैठक व पांच जुलाई को नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत आशा फैसिलिटेटर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाए। बच्चों को स्कूल में डेंगू और चिकनगुनिया के प्रति जागरूक किया जाए।