उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- लेखपाल-पटवारी भर्ती परीक्षा आज, जानिए क्या पुलिस प्रशासन की तैयारी

पेपर लीक होने के बाद रविवार को दोबारा आयोजित हो रही लेखपाल-पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर देहरादून सहित पूरे उत्‍तराखंड में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। हर कदम फूंक-फूंक कर रखा जा रहा है।

 

राज्‍य में 498 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित हो रही है। देहरादून जिले में यह परीक्षा 72 केंद्रों पर होगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।

इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की लगातार नजर
परीक्षा केंद्रों पर भी 600 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस लगातार नजर रखे है। इतना ही नहीं, पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की परिधि में किसी भी व्यक्ति का अनावश्यक घूमना प्रतिबंधित रहेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को तीन सुपर जोन, आठ जोन, 14 सेक्टर व 72 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है।

परीक्षा केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों की होगी बारीकी से जांच
सुपर जोन में एसपी, जोन में सीओ, सेक्टरों में थानाध्यक्ष और सब सेक्टर में पुलिस चौकी प्रभारियों व एएसआइ की ड्यूटी लगाई गई है। हर केंद्र पर एक एएसआइ, एक-एक पुरुष व महिला हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल तैनात रहेगा।

परीक्षा केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों की पुलिस बारीकी से जांच करेगी। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक व संचार उपकरण, मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घड़ी आदि केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे।

एसएसपी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि परीक्षा के लिए निर्धारित समय सुबह 11 बजे से दो घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, जिससे आवश्यक प्रक्रियाओं को समय से पूरा किया जा सके।

लेखपाल भर्ती के परीक्षार्थियों की भीड़ से फूला बसों का दम
लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के लिए परिवहन निगम की बसों में दी गई मुफ्त यात्रा की व्यवस्था के इंतजाम शनिवार को नाकाफी साबित हुए। पर्याप्त बसें न होने के कारण पर्वतीय बस अड्डे व आइएसबीटी पर युवाओं की भीड़ लग गई और जमकर हंगामा हुआ।

सूचना परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को मिली तो उन्होंने तत्काल आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा को मौके पर जाकर बसों की व्यवस्था करने का आदेश दिया। आरटीओ ने जीएमओ, टीजीएमओ व विश्वनाथ सेवा की निजी बसों के जरिये अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थलों तक भेजा। निजी बसों को भुगतान परिवहन निगम करेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा के आदेश दिए थे। मुफ्त यात्रा की सुविधा नौ फरवरी से शुरू की गई और यह 15 फरवरी तक जारी रहेगी। इसमें उत्तराखंड के भीतर समेत दूसरे राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया है।

 

देहरादून में पर्वतीय बस अड्डे पर उत्तरकाशी, पुरोला, बड़कोट, पौड़ी, चमोली, टिहरी आदि पर्वतीय मार्गों पर जाने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ सैकड़ों की संख्या में दिखी, जबकि बसों की संख्या दो या तीन रही। इससे भीड़ में शामिल कुछ युवाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना शासन को मिली तो तत्काल आरटीओ सुनील शर्मा और आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी को मौके पर भेजा गया। आरटीओ ने अतिरक्त बसों की व्यवस्था की, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो पाई।

टोकन सिस्टम कराया बंद
मुफ्त यात्रा के लिए परिवहन निगम की ओर से टिकट काउंटर से अभ्यर्थियों का प्रवेश-पत्र देखकर टोकन दिया जा रहा था। इससे लाइन भी काफी लंबी लगी हुई थी और व्यवस्था बिगड़ रही थी। आरटीओ ने बस अड्डे पहुंचकर यह व्यवस्था बंद कराई।

दूसरे मार्गों की बसें लगाई
आइएसबीटी पर हंगामे की सूचना पर जब आरटीओ वहां पहुंचे तो देखा कि कोटद्वार, हरिद्वार, लैंसडौन आदि के लिए अभ्यर्थी बसों का इंतजार करते दिखे। उन्होंने तत्काल दूसरे मार्गों पर जा रही परिवहन निगम की बसों को अभ्यर्थियों को लेकर इन मार्गों पर भेजने का आदेश दिया। कोटद्वार के लिए चार अतिरिक्त बसें भेजनी पड़ीं।

आज के लिए 15 बसें रिजर्व
आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि रविवार को परीक्षा संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों के लौटने के लिए देहरादून में जीएमओ, टीजीएमओ व विश्वनाथ सेवा की 15 बसों को रिजर्व में रखा गया है। जिस मार्ग पर भीड़ बढ़ेगी, उन मार्गों पर यह बसें भेजी जाएंगी।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top