प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के दियोदर में बनास डेयरी संकुल में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों से गांधीनगर स्थित ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ के अध्ययन की अपील की है. उन्होंने कहा कि ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के बच्चे ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ जैसी आधुनिक प्रणाली से लाभान्वित होकर भारत के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित कर सकते हैं. उन्होंने कहा ” सभी क्षेत्रों में गुजरात की सफलता और विकास को देखकर बहुत गर्व होता है. मैंने कल गांधीनगर के विद्या समीक्षा केंद्र में इसका अनुभव किया. हमारे सरकारी प्राथमिक विद्यालय के लिए इतनी बड़ी तकनीक का उपयोग दुनिया के लिए एक आश्चर्य है. मैं इस क्षेत्र से पहले भी जुड़ा रहा हूं, लेकिन कल मैं इसे देखने के लिए विशेष रूप से गांधीनगर गया था.”
पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि विद्या समीक्षा केंद्र पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों और अधिकारियों से भी विद्या समीक्षा केंद्र का अध्ययन करने के लिए कहूंगा. साथ ही विभिन्न राज्यों के संबंधित विभागों को भी गांधी नगर में आकर केंद्र के अध्ययन के लिए कहूंगा.